Special Train : मुजफ्फरपुर से सिकन्दराबाद के लिए रेलवे सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो कि यह ट्रेन गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर- सिकन्दराबाद मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो कि मुजफ्फरपुर से मंगलवार को चलेगी.

दनांक की बात करें तो यह ट्रेन 14.01.2025, 28.01.2025 04.02.2025, 11.02.2025 एवं 25.02.2025 जो की ५ ट्रिप को छोड़कर चलेगी वहीँ वापसी में गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जायेगी.

आगर इसकी दिनांक की बात करें तो यह ट्रेन दिनांक 09.01.2025 से अगले आदेश तक दिनांक 16.01.2025, 30.01.2025, 06.02.2025, 13.02.2025 एवं 27.02.2025 को ५ ट्रिप छोड़कर चलाई जायेगी इस ट्रेन में एसी 2 टियर 02, एसी 3 टियर 04, एसी 3 टियर इकनॉमी 04, शयनयान 06, साधारण – 03 कोच लगे होंगे.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

जानिये कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर,पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामागुंडम, पेडापल्ली, काजीपेट.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...