यात्रिगन कृपया ध्यान दे अगर आप भी टाटानगर-हटिया रूट पर सफ़र करने वाले है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ऐसे ट्रेन के बारे में जिसे की रेलवे ने रद्द कर दी है.

वहीँ कई ट्रेन के मार्ग में भी बदलाव किये गए है वहीँ इसके अलावा चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है चलिए जानते है रद्द की गई ट्रेन की सूचि देखिये पूरा…

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 
  •  गाड़ी संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 और 31 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 29 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 29 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08151/08152 टाटानगर-बड़काकाना-टाटानगर स्पेशल 29 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 30 दिसंबर 2024, 1 और 2 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 29 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

बदले हुए मार्ग से चलने वाली ट्रेन की सूची 

  • गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल 30 दिसंबर 2024 और 2 जनवरी 2025 को यह ट्रेन पुरुलिया स्टेशन पर ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) होगी और वहीं से प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेट) होगी.
  • गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 29, 30 दिसंबर 2024, 1 और 2 जनवरी 2025 को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन पर समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) होगी और वहीं से प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेट) होगी.
  • गाड़ी संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 2 जनवरी 2025 को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कोटशिला-राजाबेरा-जमुनियातांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...