Special Train : रेलवे महाकुम्भ मेला के लिए यूपी के कानपूर से बरौनी के रास्ते भागलपुर के लिए चलाने जा रही महाकुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन जी हाँ दोस्तों रेलवे जब भी कोई बड़ा फेस्टिवल होता है तो रेलवे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल ट्रेन का एलान करती है.
चाहे वो छठ पूजा हो या कोई परीक्षा या फिर कुम्भ जैसा बड़ा मेला इसी कड़ी में रेलवे कानपुर सेंट्रल से भागलपुर के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान की है जो की गाड़ी संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन….
दोपहर 02:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से खुलेगी और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 09:15 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी जिसका नाम निम्नलिखित है.
ठहराव…
फतेहपुर, प्रयागराज जं, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा जं, दानापुर, पाटलिपुत्र जं, हाजीपुर जं, बरौनी जं, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशन।