Special Train : रेलवे महाकुम्भ मेला के लिए कई जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर चुकी है जिसमें की गुंटूर से गया जंक्शन के लिए भी रेलवे महाकुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगी जो कि यह ट्रेन गाड़ी संख्या 07719 गुंटूर-गया स्पेशल ट्रेन ट्रेन दोपहर 02:20 बजे गुंटूर जंक्शन से खुलेगी.
और तीसरे दिन यह ट्रेन सुबह 09:00 बजे गया जंक्शन पंहुचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 07720 गया-गुंटूर स्पेशल ट्रेन जो कि दोपहर 02:15 बजे गया जंक्शन से खुलेगी. एवं तीसरे दिन सुबह 04:00 बजे गुंटूर जंक्शन पंहुचेगी.
इस ट्रेन की अगर हम कोच कम्पोजीशन की बात करें तो दोस्तों इस ट्रेन में 6 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 2 जनरल, 1 जनरेटर कार और 1 दिव्यांग कम गार्ड कोच लगे होंगे. साथ ही चलिए जानते है इस ट्रेन का ठहराव किस-किस जंक्शन पर दिया गया है जो की निम्नलिखित है.
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…
अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज छिवकी जं, मानिकपुर जं, सतना जं, मैहर, कटनी जं, जबलपुर, मैजापुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जं, बेतुल, नागपुर जं, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्मपल्ली, मंचिर्याल, रामागुंडम, पेद्दपल्ली, वरंगल, महुबाबाद, डोरनाकल जं, खम्मम, मधिरा और विजयवाड़ा।