Exam Special Train : रेलवे वैसा कोई भी फेस्टिवल जहाँ एक जाघ से दुसरे जगह आने-जाने में अधिक भीड़ होती है उकसे लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है जिनमें की छठ दिवाली ईद य फिर कोई बड़ा परीक्षा इसी कड़ी में अब रेलवे RRB एग्जाम को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

सबसे पहले अगर हम दिनांक की बात करें तो यह ट्रेन दिनांक 19,22,23,25,26,27,28 और 29 दिसम्बर 2024 को चलाई जायेगी जो कि गाड़ी संख्या 03640 गया-राॅंची स्पेशल ट्रेन दोपहर 02:45 बजे गया जंक्शन से खुलेगी और रात के 11:00 बजे रांची जंक्शन पंहुचेगी.

वहीँ वापसी की अगर बात करें तो वापसी में दिनांक 21,23,24,26,27,28,29 और 31 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 03639 राॅंची-गया स्पेशल ट्रेन जो कि रात के 12:30 बजे रांची जंक्शन से खुलेगी और सुबह सुबह 08:30 बजे गया जंक्शन पंहुचेगी.

अगर इसमें कोच की बात करें तो इस ट्रेन में दर्जन भर से अधिक जनरल डिब्बे लगे होंगे जो की 14 जनरल और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच इस तरण की कोच कंपोजिशन होगी. वहीँ कई छोटे-बड़े जंक्शन पर ठहराव होगा जिनमें कोडरमा जं, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो जं, धनबाद जं, कतरासगढ़, चंद्रपुरा जं, बोकारो स्टील सिटी और मुरी जंक्शन का नाम शामिल है.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...