Bihar News : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार में बनेगी एक और शानदार फोरलेन और यह फोरलेन बिहार के पटना-हरिहरगंज भाया औरंगाबाद एनएच 139 को बनाया जाएगा. इसकी पिछले दिनों मंजूरी भी मिल चुकी है. इस फोरलेन पर तक़रीबन 5500 करोड़ रुपये मोटी रकम खर्च की जायेगी.

और इसके निर्माण के लिए पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री निति गद्कड़ी ने फोरलेन निर्माण के मंजूरी की घोषणा कर दिए थे. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आग्रह पर उन्होंने फोरलेन की मंजूरी दी है.

अब इसके बन जाने से राजधानी पटना से झारखंड के हरिहरगंज तक यानी लगभग 155 किलोमीटर में फोरलेन का निर्माण कर दिया जाएगा. वहीँ स्थानीय लोगों की यह मांग एनएच को फोरलेन करने को लेकर बहुत लम्बे समय से थी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इसके निर्माण हो जाने से सीधे तौर पर पटना, अरवल दाउदनगर, ओबरा, औरंगाबाद, कुटुंबा, हरिहरगंज का सफर लोगों के लिए आसान हो जाएगा. खासकर लोगों को अब जाम से छुटकारा मिल जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...