Special Train : खुशखबरी रेलवे महाकुम्भ मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन इस ट्रेन को आगामी 6 ट्रिप के लिए चलाई जायेगी यह ट्रेन दिनांक 09,16,23 जनवरी & 06,20,27 फरवरी 2025 को चलेगी जो कि गाड़ी संख्या 08530 विशाखापत्तनम-डीडीयू स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.
यह ट्रेन विशाखापत्तनम जंक्शन शाम 05:35 बजे खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे पंडित दीन उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पंहुचेगी. वहीँ वापसी में दिनांक 11,18,25 जनवरी 8,22 फरवरी & 1 मार्च 2025 को ट्रेन नंबर 08529 डीडीयू-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन
जो की रात को 08:10 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:25 बजे विशाखापत्तनम जंक्शन पंहुचेगी. इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें 4 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी इकानॉमी, 8 स्लीपर, 4 जनरल, 1 जनरेटर कार और 1 दिव्यांग सह गार्ड कोच लगाये जायेंगे.
आते-जाते समय कई स्टेशन पर होगा ठहराव
सिमांचलम, विजयनगरम जं, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगडा, मुनिगुड़ा, केंसिंगा, टिटलागढ़, कांटाबांजी, खरियार रोड, महासमुंद, लखौली, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी जं, मैहर, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, मिर्जापुर और चुनार जं।