दरअसल गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग के लिए अब रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इससे अलग-अलग जगहों से दिल्ली जाने वाली अलग-अलग तिथियों में ट्रेन बदले हुए रूट से जायेगी.
आनंद विहार टर्मिनल से 23 और 24 दिसंबर को चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौड़, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
बरौनी से 24 दिसंबर को चलने वाली 02563 बरौनी-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.