Train News : यात्रिगन कृपया ध्यान दे अगर आप भी बिहार से दिल्ली रूट पर यात्रा करने की सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बताने वाले अहि बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के बदले हुए रूट के बारे में…

दरअसल गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग के लिए अब रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इससे अलग-अलग जगहों से दिल्ली जाने वाली अलग-अलग तिथियों में ट्रेन बदले हुए रूट से जायेगी. 

24 दिसंबर को चलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा

आनंद विहार टर्मिनल से 23 और 24 दिसंबर को चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौड़, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

बरौनी से 24 दिसंबर को चलने वाली 02563 बरौनी-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...