Airport News : बिहार में इस समय मूल रूप से 3 हवाई अड्डा स्वचालित ढंग से शुरू है जिनमें सबसे प्रमुख पटना का जय प्रकाश नारायण एअरपोर्ट और दरभंगा एअरपोर्ट एवं तीसरा गया एअरपोर्ट लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पटना एअरपोर्ट को लेकर विस्तार किये जाने के बारे में…

बता दे कि पटना वेटनरी कॉलेज की जमीन पर एयरपोर्ट के पैरेलल टैक्सी ट्रैक का शानदार निर्माण किया जाना है. वहीँ इसके बैठक में लेज की 1.83 एकड़ जमीन को पटना विमानपत्तन को फ्री में दिए जाने को लेकर बात बन गई है.

Also read: पटना मेट्रोको लेकर पूरी तैयारी अगले महीने से बिछेगा ट्रैक, एक महीने के अन्दर तैयार हो जाएगा डिपो 

Also read: पटना से गोपालगंज का सफ़र अब होगा और आसान, जानिये कितना लगेगा समय…

साथ ही दूसरी ओर बात करें तो एक अन्य दूसरे फैसले में पीटीटी के लिए जिसका रिपोर्ट के मुताबिक खाता संख्या 176 एंव 105, खेसरा सं. 430/पी एवं 421/पी में स्थापित है और प्रस्तावित रकबा जो कि क्रमशः 0.20 एकड़ एवं 0.01 एकड़ बीएमपी 5 की जमीन भी एअरपोर्ट देने की मंजूरी दे दी गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...