Memu Special Train : पटना से राजगीर रूट पर जो ट्रेन रद्द की गई थी अब उसे फिर से शुरू कर दी गई है मतलब की अवधि में विस्तार करके लोगों की बहुत अधिक संख्या में मांग थी यूँ कहे तो लोग चाहते है की इस ट्रेन को हमेशा के लिए नियमित ही कर दिया जाए बहुत लोगों की मांग है.

दरअसल इस बात की पूरी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी के द्वारा दिया गया है पिछले दिनों शुक्रवार को रेलवे दानापुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने पूरी जानकारी दी है. आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल और गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जिसे अब लोगों को लगातार हो रहे मांग के कारण फिर से शुरू किया जा रहा है जिसमें की राजगीर से पटना जाने के क्रम में पूरी टाइम टेबल ट्रेन की निम्नलिखित है यह ट्रेन राजगीर से सुबह 7.40 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन पर 9:45 बजे पहुंचेगी.

जानिये कहाँ कितना बजे पंहुचेगी 

  • नालंदा में 7:49 बजे
  • पावापुरी रोड में 7:56 बजे
  • बिहारशरीफ़ में 8:02 बजे
  • हरनौत में 8:19 बजे
  • बख्तियारपुर में 8:30 बजे
  • फतुहा में 8:48 बजे
  • पटना सिटी में 9:00 बजे
  • राजेंद्रनगर में 9:13 बजे
  • पटना जंक्शन पर 9:45 बजे पहुंचेगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...