Bihar News : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है आपको बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के मेट्रो निर्माण का कार्य शुरू कर दी है है वहीँ पटना मेट्रो की बात करें तो पटना में मेट्रो का संचालन अगले साल अगस्त महीने से शुरू की जायेगी.

वहीँ दूसरी ओर पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा गया और भागलपुर को भी स्वीकृति मिल चुकी है काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही अगर मुजफ्फरपुर की बात करें तो मुजफ्फरपुर में मेट्रो के 21.25 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर में कुल 20 स्टेशन बनाये जायेंगे.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

साथ ही अगर स्टेशन की बात करें तो औसतन प्रति 1060 मीटर यानी एक किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. वहीँ दादर चौक से लेकर बैरिया बस स्टैंड स्टेशन के बीच में सबसे कम दुरी यानी की 840 मीटर की दुरी होगी.

और सबसे अधिक दुरी वाली स्टेशन होगी अहियापुर से जीरोमाइल स्टेशन के बीच इस दोनों स्टेशन के बिच की दुरी तक़रीबन 1430 मीटर की है जो की १ किलोमीटर से अधिक लगभग डेढ़ किलोमीटर के आस-पास है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...