Special Train : हर साल रेलवे महाकुम्भ मेला के अवसर पर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करती है इस पार भी अलग-अलग जगहों से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पटना से प्रयागराज के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में…
गाड़ी संख्या – गाड़ी संख्या 03219 पटना-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन और यह ट्रेन दोपहर 02:25 बजे पटना जंक्शन से खुलती है और उसी दिन रात्रि 10:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पंहुचती है. वापसी की बात करें तो वापसी में गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 03220 प्रयागराज-पटना स्पेशल ट्रेन रात्रि 10:35 (22:35) बजे प्रयागराज जंक्शन से खुलेगी.
वहीँ अगले दिन सुबह 09:15 बजे पटना जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी पहले आपको पटना जंक्शन से जाने की दिनांक के बारे में बता देते है 10,11,17,18,25,26,27 जनवरी और 08,09,10,16,17,18,22,24,25,27,28 फरवरी 2025 को पटना जंक्शन से खुलेगी
और साथ ही वापसी की बात करें तो प्रयागराज जंक्शन से दिनांक 10,11,17,18,25,26,27 जनवरी और 08,09,10,16,17,18,22,24,25,27,28 फरवरी 2025 तक यह ट्रेन शुरू होगी और इस ट्रेन की अगर कोच की बात करें तो इस ट्रेन में जनरल के साथ-साथ 8 जनरल और 7 स्लीपर कोच लगे होंगे.
निम्नलिखित स्टेशन पर होना है इस ट्रेन का ठहराव
- दानापुर
- आरा जं
- बक्सर
- पं दीनदयाल उपाध्याय जं
- चुनार जं
- मिर्जापुर
- विंध्याचल
- माण्डा रोड
- उन्माद
- नैनी जंक्शन