Bihar News : अब आपको पुरे बिहार में अलग-अलग जिलों के लिए सिर्फ दिखेगी सरकारी बसें वहीँ इसके लिए 43 नए बस का सौगात दिया गया है. जो की पटना से पुरे बिहार के लिए अलग-अलग जिले के लिए चलाई जायेगी. इसका उद्घाटन कल खुद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया और इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ परिवहन मंत्री शिला कुमारी भी मौजूद रही.
यह बसों को चलाने का एक कारण है और वो है छोटे-छोटे शहर को पटना से कनेक्टिविटी मजबूत करना कम समय में लोग आसानी से पटना पंहुच पायें. इसमें कई शहर के नाम शामिल है जिनमें की पटना से देवघर, मुंगेर, मुंडेश्वरी, वाल्मीकि नगर, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, जोगबनी, रक्सौल, अरेराज, सीतामढ़ी, नवादा, रजौली, गया, पूर्णिया, जहानाबाद के साथ और कई जगहों के लिए चलाई जायेगी.
और यह सभी बसें पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी इस बस में पुशबैक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और आग बुझाने के के लिए वयस्व्था के साथ-साथ कई सारे बेहतरीन चीजें होगी.