Bihar : वो कहा जाता है न की अगर कि मेहनत पूरी शिध्ह्त से की जाए तो सफलता एक दिन जरूर शोर मचाती है कुछ ऐसा ही करके दिखाया है बिहार के बेगुसराय के रहने वाले अब्दुर रहमान ने जी हाँ इनका चयन इसरो में जूनियर साइंटिस्ट के पद पर हो चूका है.
और अब वह इसरो के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं देंगे रहमान के इस सफलता से उनके घर के साथ-साथ पुरे गाँव के लोगों में ख़ुशी है और रहे भी न क्यूँ उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है. दरअसल उनका चयन इसरो के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में हुआ है.
उन्होंने अपने इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अब्दुर रहमान के अगर घर की बात करें तो अब्दुर के पिता पिता मो. अलाउद्दीन किसान है एवं उनकी माता गृहिणी हैं और उन्होंने अपनी शुरुआत की पढाई गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से पूरा किया.
इसके बाद वो एपीजे यूनिवर्सिटी लखनऊ से बीटेक किया और एनआईटी पटना से एम.टेक पूरा किया इस सफ़र ने उनके माता-पिता ने भरपूर साथ दिया. और आख़िरकार उनका चयन मैकेनिकल डिपार्टमेंट में जूनियर साइंटिस्ट के पद पर हुआ.