Airport News Bihar : बिहार में इस समय मूल रूप से ३ एअरपोर्ट स्वचालित ढंग से शुरू है जिनमें पटना वाला जय प्रकाश नारायण एअरपोर्ट और गया एअरपोर्ट एवं दरभंगा एअरपोर्ट का नाम शामिल किया गया है. दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा ड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के १० जिला में हवाई सेवा को विस्तार किया जाएगा.
रिपोर्ट की माने तो इसकी घोषणा पिछले दिनों 10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में कर दी गई है इस योजना के होने से बिहार के लोगों को बहुत लाभ मिलेंगे खासकर आम लोगों को हवाई सफर आसान हो जाएगा. वहीँ यह हर जिला में नहीं बल्कि कुछ ही खास शहर में बनेगा.
जिसका नाम भी सामने आ चूका है अगर नाम की बात करें तो इसमें सुपौल का वीरपुर, भागलपुर का सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर, पूर्वी चम्पारण का रक्सौल, नालंदा का राजगीर, मधुबनी तथा सारण का छपरा जिला का नाम शामिल किया गया है.
साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का कहना है की पुरे बिहार में हर 200 किलोमीटर पर एअरपोर्ट का निर्माण होना चाहिए वहीँ इसके लिए केंद्र से अनुरोध किया गया है और केंद्र सरकार इस विषय पर काम भी कर रही है.