Special Train : जब भी कोई बड़ा पर्व त्यौहार परीक्षा या मेला होता है रेलवे उसकी तैयारी में पहले से जुट जाती है वहीँ छठ पूजा खत्म होने के बाद अब महाकुम्भ का बड़ा मेला आने वाला है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन का एलान करती है.

वहीँ इस बार भी कई ट्रेन का एलान हो चूका है जिनमें पुणे से मऊ के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है और यह ट्रेन जनवरी और फरवरी महीने में चलाई जायेगी जिनमें दिनांक 8,16,24 जनवरी महीने में और फरवरी की बात करें तो फरवरी में 6,8,21 फरवरी 2025 को चलाई जायेगी.

ट्रेन नंबर 01455 पुणे-मऊ महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन जो कि सुबह १० बजे पुणे जंक्शन से खुलती है और अगले दिन अगले दिन रात्रि 10:00 बजे मऊ जंक्शन पंहुचती है.

वहीँ वापसी में दिनांक 9,17,25 जनवरी और 7,9,22 फरवरी 2025 को ट्रेन नंबर 01456 मऊ-पुणे महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन जो कि रात के 11:50 (23:50) बजे मऊ स्टेशन से खुलती है. और अगले दिन अगले दिन शाम 04:45 (16:45) बजे पुणे जंक्शन पंहुचती है.

इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच लगे होते है जिनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल के साथ-साथ 1 जनरेटर कार और 1 दिव्यांग सह गार्ड कोच भी लगाये जाते है. इस ट्रेन की बुकिंग आगामी २० दिसम्बर से शुरू हो चुकी है एवं यह ट्रेन निचे दिए गए स्टेशन पर रुकेगी.

दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर जं, बेलापुर, मनमाड जं, जलगांव जं, भुसावल जं, खंडवा जं, तलवडिया चंदेरा, खिखरिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी जं, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जं, मैहर, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, मिर्जापुर, चुनार जं, वाराणसी जं, शाहगंज जं और आजमगढ़

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...