Today Petrol Diesel Price : पुरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में ऊपर निचे देखने को मिलते रहती ही है इवहीँ हर रोज कीमतों में भी कम्पनी के द्वारा पिछले कई वर्षं से सुबह के ठीक ६ बजे अपडेट कर दिए जाते है. वहीँ रोजाना कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य के अनुसार अपडेट कर दिया जाता है.
जबकि आज शनिवार को बिहार में पेट्रोल डीजल के कीमत में थोड़ी जरूर गिरावट देखि गई है वहीँ अगर हम आज के कीमत की बात करें तो पुरे बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत 106.85 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बिक रही है वहीँ डीजल 93.59 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रही है.
बिहार में कहाँ कितना हुआ सस्ता
- भागलपुर में 0.51पैसा
- दरभंगा में 0.30 पैसा
- मधुबनी में 0.24 पैसा
- समस्तीपुर में 0.28 पैसा
- सीतामढ़ी में 0.10 पैसा
- सुपौल में 0.11 पैसा