बिहार के लोगों को लगातार सौगात पर सौगात मिल रही है इसी कड़ी में अब पटना एवं भागलपुर जिला में सड़क संरचना के उन्नयन हेतु 2 महत्वपूर्ण पथ के नवीनीकरण कार्य को प्रशःनिक स्तर पर स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए दरअसल पटना जिले में 3.370 से 11.430 तक कुल 8.06 किमी और इसके अलावा दीघा सर्विस लेन 9.570 से 10.550 तक कुल 0.980 किमी का भी न्विव्निकर्ण का काम किया जाना है.

वहीँ इसके सम्बन्ध में विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया है कि पथ निर्माण विभाग लगातार विभिन्न जिलों में जिन सड़कों में नवीनीकरण की जरूरत है और उन सभी जगह जहाँ-जहाँ आवयश्कता है उन्हें चिन्हित करके काम की जा रही है.

साथ ही अगर हम दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए पैसे की बात करें तो नवीनीकरण कार्य के लिए ₹ 933.53 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है और नवीनीकरण कार्य के लिए ₹ 933.53 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. वहीँ यह कार्य होने के बाद खगौल-दीघा नहर पथ पर यात्रा करना लोगों के लिए बेहतर हो जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...