Gold Silver Price : सोना-चांदी की कीमत में लगातार गिरावटें देखने को मिल रही है इसी सिल-सिले में अब एक बार फिर से लगन से पहले गिरावट देखने को मिली है. दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है सोना-चांदी के गिरते हुए भाव के बारे में…

वहीँ यह गिरावट लगातार दुसरे दिन देखने को मिली दरअसल पिछले १ सप्ताह के अन्दर सोना-चांदी के भाव में 1500 रुपये तक की भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीँ माना जा रहा है कि अभी कुछ दिन तक सोने की कीमत में गिरावट जारी रहेगी जो आम लोगों के लिए काफी राहत की बात है.

आसानी से खरीद पायेंगे दरअसल 1,410 रुपए की गिरावट के साथ सोने की कीमत 79 हजार रुपए के करीब आ गई है. वहीँ शनिवार 14 दिसंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 79,505 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. चलिए जानते है कहाँ कितना है भाव…

दिल्ली में 24 कैरेट का भाव 79,005 रुपये प्रति १० ग्राम वहीँ 22 कैरेट सोना: 72,442 रुपये प्रति १० ग्राम, जबकि मुंबई में 24 कैरेट सोना: 78,864 रुपये प्रति १० ग्राम इसके अलावा मुंबई में 22 कैरेट सोना: 72,289 रुपये प्रति १० ग्राम अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी की कीमत इस समय बजारों में 93,404 रुपये प्रति किलो है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...