Bihar News : बिहार दिन पर दिन आगे बढ़ रहा है लगातार बिहार में पुल-पुल्लिया का निर्माण हो रहा है वहीँ बिहार में बाहर की कम्पनियां निकेश भी कर रही है. इसी कड़ी में आपको बता दे कि बिहार में एक बड़ी फैक्ट्री लगने वाली है और बड़ा निवेश भी होने वाला है.

दरअसल इसको लेकर अब बेला और मोतीपुर के बाद अब पारू और सरैया में भी विस्तार किया जाएगा. इसकी कवायद शुरू भी कर ली गई है. जिसमें की पहले फेज में भूमि चयन, हस्तांतरण और अधिग्रहण की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद ही तीसरा फेज में इंफ्रास्टचर का काम किया जाएगा.

Also read: पटना से गोपालगंज का सफ़र अब होगा और आसान, जानिये कितना लगेगा समय…

Also read: बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे भागलपुर के सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानिये लेटेस्ट अपडेट 

साथ ही पिछले दिनों तीन मौजे में 788 एकड़ 21 डिसमिल भूमि चिह्नित करते हुए जिला भू अर्जन ऑफिस में रिपोर्ट भी सबमिट कर दिया गया है. इसके अलावा अंचल के चतुरपट्टी में 486 एकड़ 60 डिसमिल, चिउटाहा में 193 एकड़ 99 डिसमिल और भोजपट्टी में 107 एकड़ 62 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...