Special Train : रेलवे समय-समय पर कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है यात्रियों की मांग और डिमांड को देखते हुए इसी कड़ी में अब रेलवे के द्वारा एक ट्रेन को बंद करने को लेकर निर्णय लिया जा रहा है. दरअसल यह ट्रेन झंझारपुर से पाटलिपुत्र तक चलने वाली ट्रेन को कैंसिल करने के प्लान में है.
जिसमें की गाड़ी संख्या 05574 कल आखरी बार पाटलिपुत्र से खुलकर झंझारपुर आयेगी उसके बाद यह ट्रेन बंद हो जायेगी दरअसल झंझारपुर से पाटलिपुत्र के लिए सुबह 03 बजे खुलेगी. वहीँ इसके सम्बन्ध में रेलवे के द्वारा पहले से भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
रिपोर्ट की माने तो यह ट्रेन हर रोज ट्रेन नंबर 05573 प्रतिदिन सुबह 03 बजे झंझारपुर से खुलकर सहरसा के रास्ते पाटलिपुत्र तक जाती थी. वहीँ इस ट्रेन में अब भीड़ नहीं देखने को मिली थी हलांकि यह ट्रेन आगे जाकर जैसे निर्मली, सुपौल जंक्शन तक जाने के बाद इसमें अधिक भीड़ होती थी.