Gaya Metro : बिहार के राजधानी पटना में इस समय मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है और यह काम अगले साल पूरा हो जाएगा वहीँ आपको बता दे कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी. वहीँ इसके अलावा और 4 शहर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर को भी मंजूरी मिल चुकी है.
दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है गया मेट्रो के बारे में बता दे कि गया में पहले चरण के तहत 22.60 किमी की दूरी में 18 स्टेशन बनाए जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 13.48 किमी की दूरी में कुल 10 स्टेशन बनेंगे और ऐसे ही भागलपुर में कुल 16 स्टेशन का निर्माण किया जाना है.
कॉरिडोर 1 के स्टेशन के नाम निम्नलिखित है
- हरपुर बखरी 100 00 ,
- सिपाहपुर 1170 1070
- अहियापुर 2340 1170
- जीरोमाइल चौक 3770 1430
- चकगाजी 4750 980
- दादर चौक 5930 1180
- बैरिया बस स्टैंड 6770 840
- चांदनी चौक 7720 950
- विशुनदत्तपुर 8760 1040
- भगवानपुर चौक 9830 1070
- गोबरसही 11000 1170
- खबड़ा 12300 1300
- रामदयालुनगर 13400 1100