बिहार में एक बार फिर से एक और फोरलेन का निर्माण होने जा रहा है दरअसल इसको लेकर विभाग ने मंजूरी भी दे दी है जी हाँ अब बगहा से लेकर पिपरा तक फोरलेन सड़क की मंजूरी मिल चुकी है. आपको बता दे कि इस फोरेलेन के बंनने से लोगों का सफ़र आसान हो जाएगा.
VTR पहुंचने में भी बहुत परेशानी का अब सामना नहीं करना होगा इस फोरलेन का निर्माण 2 फेज में किया जाएगा जिनमें पहला फेज में में बेतिया से बगहा तक की सड़क बनाई जाएगी. वहीँ दुसरे फेज में तिया से पिपरा तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है.
वहीँ इसके सम्बन्ध में मंत्री ने बताया है कि अब इस परियोजना का डीपीआर बनाया जाएगा. वहीँ इसके निर्माण हो जाने सीधे तौर पर पहले की तुलना में चंपारण की कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी. जबकि दुसरे चरण में छपवा से रक्सौल तक के लिए फोरलेन निर्माण किया जाएगा.