बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है बिहार में वर्षो से बंद पड़ी चीनी मील कारखाना एक बार फिर से शुरू होने जा रही है इस चीनी मिल को खोलने को लेकर किसानों को कई वर्षो से मग थी. वहीँ आखिरकार यह चीनी मील २० दिसम्बर से शुरू होने जा रही है.
अगर वर्तमान समय की बात करें तो इस समय सीतामढ़ी में स्थित रीगा चीनी मील में लगभग 500 के आस-पास मजदूर काम कर रहे है. इस चीनी मील में 15 से 20 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई इस सत्र में होने की उम्मीद है वहीँ इससे किसान को लगभग 80 करोड़ रूपये मोटी रकम किसानों को मिलने की उम्मीद है.
इस चीनी मील की अगर क्षमता की बात करें तो यह चीनी मील की क्षमता 11 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की है. एवं इसे बढाकर 20 मेगावाट किया जाएगा. इस चीनी मील का इतिहास भी बहुत पुराना रहा है साल 1932 में इस शुगर मिल का स्थापना किया गया था.