बिहार एवं उत्तर प्रदेश के बीच में गंडक नदी पर 4 लेन पूल का निर्माण किया जाएगा एवं पश्चिम च्म्पारंक में लगभग २५ किलोमीटर से ऊपर एनएच पर शानदार पूल का निर्माण किया जाना है. वहीँ इसके निर्माण में लगभग 3 हजार करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च होगी.
आपको बता दे की यह गंडक नदी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के भैंसालोटन से शुरू होकर बिहार के सारं जिले के सोनपुर में मिलती है. नदी के इस 260 किलोमीटर लम्बे नदी पर अभी तक १० पूल बन चुके है यह ११वान पूल बनने जा रहा है. 
और यह पूल की अगर हम बात करें तो यह पूल पश्चिम चंपारण जिले में मनुआपुल से यूपी के पिपराघाट के बीच नदी के ऊपर बनाया जाएगा इसकी लम्बाई लगभग १० किलोमीटर से ऊपर की होगी. इसके बन जाने से यूपी का सफ़र बेहद आसान हो जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...