Bihar Eleveted Road : बिहार में इस समय कई सारे प्रोजेक्ट पर काम चल रही है वहीँ इसमें सड़क पुल-पुल्लिया का निर्माण तीव्र गति के साथ काम चल रही है. वहीँ दूसरी तरफ ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट को लेकर भी मंजूरी मिल चुकी है वो भी बनने को तैयार है जो कि पटना साहिब से जेपी गंगा पथ तक एक नया फोरलेन संपर्क मार्ग बनाया जाएगा.

इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड के तरफ से दे दी गई है दरअसल साल 2019 में प्रस्ताव हुए प्रोजेक्ट में पुरानी रेल पटरी के साथ लगभग 18.54 एकड़ जमीन इस्तेमाल किया जाना है. वहीँ  रेलवे ने अपनी ओर से 14.38 एकड़ जमीन देने की भी मंजूरी दे दी है.

लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एलिवेटेड रोड के बारे में बहुत दिनों से लोग एलिवेटेड रोड का लम्बा इन्तजार कर रहे है. जो की जेपी गंगा मार्ग तक के लिए सीधे तौर पर अभी तक हरी झंडी मिल चुकी है. यह एलिवेटेड रोड बनने से कंगन घाट के अलावा दीदारगंज, जेपी सेतु, एवं गाय घाट के आस-पास के लोगों को भी अधिक लाभ होगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

यह एलिवेटेड रोड का निर्माण होने से सबसे बड़ी समस्या जाम की समस्या दूर हो जायेगी अभी लोगों को घंटों तक लम्बे जाम में रहना पड़ता है. जिससे की वो अपने गंतव्य स्थान पर जाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना होता है इससे निर्माण हो जाने से वो सभी परेशानियां दूर हो जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...