Today Gold Silver Price – सोना-चांदी की कीमत में अक्सर ऊपर-निचे देखने को मिलता है एक बार फिर से सोना-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. दरअसल इस बार सोना का कीमत में अचानक बढ़ोतरी होकर 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं है.
वहीँ तिन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पंहुच गया है और मंगलवार को यह 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि अगर चांदी की बात करें तो 1,450 रुपये की तेजी के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से इस समय चांदी की कीमत चल रही है.
पिछले दिनों मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी वहीँ बुधवार 95% शुद्धता वाले सोना की कीमत 620 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये प्रति १० ग्राम की हो गई है.