भागलपुर में मेट्रो निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रही है जी हाँ आपको बता दे कि युद्ध स्तर पर पटना के बाद बिहार के 4 जिला भागलपुर गया दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है. वहीँ भागलपुर मेट्रो का काम 2 चरण में किया जाना है.

दरअसल पहले चरण में २ कॉरिडोर बनाये जायेंगे जो कि भागलपुर में सबौर से चंपानगर के बीच कुल 16 मेट्रो स्टेशन बनेंगे वहीँ दूसरी तरफ स्टेशन चौक से जगदीशपुर तक वहीँ इसकी लागत तक़रीबन 5900 करोड़ की लागत से यह तैयार होगा. 

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

पिछले दिनों अधिकारियों के द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार करके भागलपुर के डीएम के सामने प्रस्तुत कर दिया गया है. वहीँ दोनों रूटों की लम्बाई 24 किलोमीटर की होगी.साथ ही कुछ ही दिन में डीपीआर भी तैयार कर लिया जाएगा. 

भागलपुर मेट्रो के २ रूट बनाये जायेंगे जिनमें २२ स्टेशन होंगे सबौर के सैदपुर से नाथनगर के चंपानगर तक पहला कॉरिडोर बनेगी जिसकी कुल लम्बाई १७ किलोमीटर की होगी. और इसमें १६ मेट्रो स्टेशन बनेंगे. और दूसरा कॉरिडोर कॉरिडोर भागलपुर इंटरचेंज स्टेशन से पिस्ता मोड़ के वास्तु विहार तक तैयार होगा.

जानिये कहाँ पर बनेंगे स्टेशन 

  • भागलपुर स्टेशन चौक
  • भागलपुर प्राइवेट बस डिपो
  • भीखनपुर
  • पुलिस लाइन
  • तिलकामांझी चौक
  • आनंदगढ़ कॉलोनी
  • भागलपुर हवाई अड्डा
  • जीरोमाइल
  • भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज
  • सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • सैदपुर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...