Bihar News : बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में लगातार दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रही है. आपको बता दे कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गद्कड़ी ने पिछले दिनों बिहार के गया जिले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गया ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक जगह है.
वहीँ यहाँ जाम की समस्या बनी रहती है इससे मुक्ति दिलाने के लिए करीब 16 हजार करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी. वहीँ दूसरी ओर चाकंद से दोमुहान तक 164 करोड़ की लागत से शानदार फोरलेन का भी शिंयास कर दिया गया है.
वहीँ राजधानी पटना से बिहार के बाकी हिस्से से बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा है जिनमें गंगा नदी पर 9.50 किमी की शानदार सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण किया गया है. इसके अलावा आरा बक्सर एक्सप्रेस-वे का निर्माण जो की करीब 8000 हजार करोड़ रूपये की लागत से हो रही है वहीँ यह एक्सप्रेसवे की लम्बाई 168 किलोमीटर है और इसे साल २०२५ में पूरा कर लिया जाएगा.