महाकुम्भ मेला में बहुत अधिक संख्या में भीड़ लगती है इसको लेकर रेलवे ने अपने ओर से पूरी तैयारी है वहीँ आज के इस खबर में हम बात करने वाले है कुम्भ मेला से पहले पटना दानापुर ऐसे ट्रेनों के बारे में जिसे रद्द की गई है. कई ऐसे ट्रेन जिसे की निरस्त कर दिया गया है.
चलिए जानते है उन ट्रेन के बारे में जिसे रद्द की गई है दरअसल ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल का परिचालन 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक के लिए निरस्त की गई है. वहीँ इसके अलावा ट्रेन नंबर 03252 एसएमवीबी बेंगलुरू-दानापुर स्पेशल का परिचालन 17 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक के लिए रद्द की गई है.
देखिये उन ट्रेनों को जिसे रद्द की गई है
- गाड़ी संख्या-07255 और 07256 सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल का परिचालन 18 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03251 दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरू स्पेशल का परिचालन 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03252 एसएमवीबी बेंगलुरू-दानापुर स्पेशल का परिचालन 17 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03229 पुरी-पटना स्पेशल का परिचालन 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या-05573 झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगा. वापसी में, गाड़ी संख्या-05574 पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल का परिचालन 14 से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03201 राजगीर-पटना स्पेशल का परिचालन 14 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगा. वापसी में, गाड़ी संख्या-03202 पटना-राजगीर स्पेशल का परिचालन 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03206 पटना-किउल स्पेशल का परिचालन 14 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगा. इसी प्रकार, गाड़ी संख्य-03205 किउल-पटना स्पेशल का परिचालन 14 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03656 गया-पटना स्पेशल का परिचालन 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगा. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या-03655 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 14 से 31 तक निरस्त रहेगा.
- गाड़ी संख्या-03668 गया-पटना स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगा. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या-03667 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगा.