यात्रिगन कृपया ध्यान दे अगर आप भी चक्रधरपुर मंडल में हो रहे विकाश कार्य को लेकर कई ट्रेन के परिचालन प्रभावित हो रहे है. वहीँ इसका असर अब टाटानगर होकर चलने वाली गाड़ी पर भी देखने को मिलेंगे दरअसल रेलवे ने १ दर्जन ट्रेन को कैंसिल कर दिया है.

दरअसल कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है जिसमें की ट्रेन को रद्द करना एवं उनका आंशिक समापन/प्रारंभ और मार्ग परिवर्तन करना भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. जो ट्रेन को रद्द की गई है वो निम्नलिखित है…

गाड़ी संख्या एवं जिस तिथि को रद्द रहेगी डेट

  • ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 08 और 11 दिसंबर 2024 को कैंसिल रहेगी.
  • वहीँ ट्रेन संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस जो की आगामी 08 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी.
  • जबकि ट्रेन संख्या – 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू: यह ट्रेन 09, 11 और 12 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन जो कि यह ट्रेन 08 और 11 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस: यह ट्रेन 08 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...