Bihar Bridge : बिहार में लगातार पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है वहीँ इसी सिल-सिले में गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नए सिक्सलेन पोल का निर्माण किया जा रहा है और अह प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो चूका है. आपको बता दे कि इसके साथ ही गांधी सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण भी अगले साल यानी की साल २०२५ के आखिरी महीने तक हो पाएगी.
वहीँ जेपी सेतु में करीब 180 मीटर पश्चिम यह सिक्स लेन रोड ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. दरअसल जेपी सेतु के 180 मीटर पश्चिम यह सिक्स लेन रोड को बनना है और इसके लिए प्रशाशन की ओर से पहले ही जमीन का सीमांकन कर लिया गया है.
इसके शुरू हो जाने से उतर बिहार एवं दक्षिण बिहार को बेहतर मजबूती और कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीँ जेपी के समांतर नए पूल बन्ने के बाद जेपी पूल पर से भी दवाब कम होगी. इस पूल के निर्माण में करीब 1137 करोड़ रुपये की लागत से करीब 8.15 किमी में लम्बाई में निर्माण की जा रही है.