Today Gold Silver Price : शादी और त्यौहार का सीजन आते ही सोना चांदी के भाव में ऊपर-निचे देखने को मिलती है वहीँ एक बार फिर से कीमत में ऊपर निचे देखने को मिला है जी हाँ एक बार फिर से कीमत में उछाल देखने को मिला है आपको बता दूँ कि शादी के समय में लोग अधिकांस जेवर खरीदते है इसके वजह से कीमत में उछल देखने को मिलते है.

वहीँ सोने की कीमत अलग-अलग गिरावटें देखने को मिली है जैसे की २२ कैरेट वाले सोना में दाम बढने के बाद 70,327 रुपये प्रति दस ग्राम पर कीमत पंहुच गई है और २४ कैरेट वाले की अगर हम बात करें तो इसका भी कीमत बढ़ गया है और कीमत 76,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हो चुकी है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

साथ ही अगर चांदी की बात की जाये तो चांदी की कीमत तक़रीबन 92,320 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रही है. साथ ही अगर विदेशी मुद्रा के हिसाब से बात करें तो इस समय सोना 0.25 फीसदी यानी 6.50 डॉलर के उछाल के साथ 2,654.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

अगर अलग-अलग जगहों की बात करें तो कोलकाता में सोना की कीमत 70,107 रूपये है २२ कैरेट सोना की कीमत वहीँ चेन्नई में २४ कैरेट गोल्ड की कीमत तक़रीबन 76,480 रुपये प्रति १० ग्राम के हिसाब से चल रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...