वहीँ सोने की कीमत अलग-अलग गिरावटें देखने को मिली है जैसे की २२ कैरेट वाले सोना में दाम बढने के बाद 70,327 रुपये प्रति दस ग्राम पर कीमत पंहुच गई है और २४ कैरेट वाले की अगर हम बात करें तो इसका भी कीमत बढ़ गया है और कीमत 76,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हो चुकी है.
साथ ही अगर चांदी की बात की जाये तो चांदी की कीमत तक़रीबन 92,320 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रही है. साथ ही अगर विदेशी मुद्रा के हिसाब से बात करें तो इस समय सोना 0.25 फीसदी यानी 6.50 डॉलर के उछाल के साथ 2,654.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
अगर अलग-अलग जगहों की बात करें तो कोलकाता में सोना की कीमत 70,107 रूपये है २२ कैरेट सोना की कीमत वहीँ चेन्नई में २४ कैरेट गोल्ड की कीमत तक़रीबन 76,480 रुपये प्रति १० ग्राम के हिसाब से चल रही है.