Patliputra Lakhnau : यात्रिगन कृपया ध्यान दे लखनऊ इंटरसिटी के साथ-साथ पाटलिपुत्र व् चार बड़े एक्सप्रेस ट्रेन में बदलाव देखने को मिले है. वहीँ इन ट्रेन के श्रेणी में भी बदलाव देखा गया है. वहीँ ठहराव बढ़ने की वजह से इन ट्रेनों की रफ़्तार भी कम हो जायेगी.

वहीँ अब विभाग ने जांच करने के बाद बड़ा निर्णय लिया है और सुपरफ़ास्ट ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में बदलने का एलान किया है. और विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जो की ट्रेन के नंबर में बदलाव होने के साथ किराया भी कम हो गई है.

Also read: छपरा से महाकुम्भ मेला के लिए झूसी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: Special Train : छपरा से अमृतसर के लिए लोगों की सुविधा के लिए स्थाई तौर पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये…

साथ ही सुपर फ़ास्ट से एक्सप्रेस हुई तो उसके बाद ट्रेन में से सुपरफ़ास्ट का टैग हट जाएगा और किराया एक्सप्रेस जैसे ही लगेंगे जिससे ऑटोमेटिक किराया में आपको गिरावट देखने को मिलेंगे. जानिये किन ट्रेनों में हुई है कटौती

  • ट्रेन वर्तमान ट्रेन नंबर परिवर्तित ट्रेन नंबर
  • लखनऊ इंटरसिटी 12531/12532 15031/15032
  • लखनऊ-पाटलिपुत्र 12529/12530 15033/15034
  • छपरा-मथुरा 22531/22532 15109/15110
  • रामपुर-चंडीगढ़ 12527/12528 15063/15064

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...