Farakka Express : यात्रिगन कृपया ध्यान दे खास करके पटना जसीडिह रूट पर सफ़र करने वाले लोगों के लिए ये अच्छी खबर है क्यूंकि एक बड़ी ट्रेन जी हाँ हम बात आकर रहे है फरक्का एक्सप्रेस के बारे में जो कि अब से बरहिया स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा.

इस ट्रेन के रुकने से अब इस रूट पर सफ़र करने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. बहुत दिनों से फरक्का एक्सप्रेस को बरहिया स्टेशन पर ठहराव को लेकर आम लोगों की मांग थी. जो की अब जाकर पूरा हुआ ह्लानाकी अभी इसे प्रायोगिक दृष्टिकोण से किया गया है.

लेकिन जैसे ही सब कुछ ठीक रहा तो इसे दीर्घकालीन तक के लिए भी कर दी जायेगी जल्द ही बताते चले की गाड़ी संख्या 15733/15734 तथा गाड़ी संख्या- 15743/15744 फरक्का एक्सप्रेस २ मिनट के लिए बरहिया स्टेशन पर रुकेगी इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी ने खुद दी है.

आगर इसकी टाइमिंग की बात करे तो ट्रेन नंबर 15743 जो की बालूघाट से बठिंडा के बीच चलती है. फरक्का एक्सप्रेस वो ट्रेन 2:49 बजे बड़हिया स्टेशन पर पंहुचेगी और वहां महज २ मिनट रुकने के बाद ठीक 2:51 बजे अगले स्टेशन के लिए वहां से खुल जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...