Memu Train : राजगीर और पटना के बीच में चलने वाली मेमू ट्रेन जो कि गाड़ी संख्या 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन किया जा रहा है. वहीँ गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल की समय-सारणी को लेकर संसोधन किया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है.
अगर इसकी हम टाइमिंग की बात करें तो राजगीर से यह ट्रेन 06.30 बजे के बदले अब 07.40 बजे खुलेगी. और यह ट्रेन 07.49 बजे नालन्दा, 07.56 बजे पावापुरी रोड, 08.02 बजे बिहार शरीफ वहीँ उसके आगे 08.19 बजे हरनौत, 08.30 बजे बख्तियारपुर, 08.48 बजे फतुहा, 09.00 बजे पटना सिटी एवं 09.13 बजे खुलेगी एवं राजेंद्र नगर रुकते हुए पटना जंक्शन तक पंहुचेगी.
२ जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन के अवधि में विस्तार किया गया है. यह 03 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को की गई है वहीँ इसके अलावा गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन के अवधि में विस्तार 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक हर बुधवार ९ फेरे के लिए की गई है.