Bihar News : बिहार को लगातार सौगात पर सौगात मिलते जा रही है वहीँ आपको बता दे कि इसी कड़ी में बिहार को सबसे अधिक रोड की सौगात मिली है जो कि नालंदा जिले के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है. वहीँ राजधानी पटना से राजगीर तक का सफ़र अब सुहाना होने वाला है.

साथ ही आपको बता दूँ की सालेपुर से राजगीर तक अभी दो लेन सड़क है जल्द ही इसे चौड़ा किया जाएगा. जो की यह अभी तक सिर्फ २ लेन ही है. इसे जल्द ही चौड़ीकरण करके फोरलेन बनाया जाएगा. साथ ही आपको बता दूँ की बहुत जल्द ही पथ निर्माण विभाग की ओर से इसका शिलान्यास भी किया जाना है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

नगर निगम के तरफ से सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और पथ करौटा के समीप एनएच-30 के 224 किमी पथांश पर जुड़ेगी. वहीँ इस हाइवे केनिर्माण पर 265 करोड़ रुपयेकी मोटी रकम खर्च की जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...