Railway News : अगर आप भी ट्रेन में सफ़र करने वाले है या सफ़र करने की सोच रहे है तो आपके लिए एक ख़ास खबर है जी हाँ ये खबर उन लोगों के लिए और खास है जो लोग गया के रास्ते सफ़र करते है दरअसल कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव देखने को मिले है.

अगर आप भी इस रूट पर सफर करने वाले है तो आप परेशानी में नहीं पड़े इसीलिए आपको इसके बारे में पुरे अच्छी तरीके से जानकारी होनी चाहिए इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने खुद जानकारी दी है. दरअसल इस समय गया जंक्शन पर छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर तीव्र गति से काम चल रही है इसके कारण ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है.

जिन ट्रेनों में बदलाव की गई है उनमें ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल एवं इसके अलावा निचे दी गई लिस्ट में आपक गाड़ी संख्या एवं गाड़ी के नाम के साथ पूरा विवरण निम्नलिखित है….

  • गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...