पूर्णिया एअरपोर्ट को लेकर अछि खबर है बहुत जल्द यहाँ से उड़ान भरने को लेकर फ्लाइट तैयार है दरअसल पूर्णिया एअरपोर्ट को लेकर लोगों को कई वर्षों से लम्बा इन्तजार है जो कि पुरे कोसी और सिमांचल भर के लोग चाहते है की बहुत जल्द से जल्द पूर्णिया एअरपोर्ट का निर्माण हो सके.

वहीँ इसके अलावा लोगों की मांग की अगर हम बात अक्रें तो लगभग पिछले १० साल से केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने पूरा करने को लेकर कई अताढ़ के दावा क्र चुकी है हलांकि लोग उम्मीद लगा बैठे है की बहुत जल्द से जल्द इस एअरपोर्ट को चालु किया जाए.

जैसे ही एअरपोर्ट का निर्माण संपन्न होगा वसे ही लोगों को सुविधा होगी और यहाँ से कई बड़े शहर का सफ़र आसान होगा वो भी आराम दायक होगा बाकी लोगों का कई वर्षो से इन्तजार है. की जल्द से जल्द पूर्णिया एअरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो और सफ़र शुरू हो.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...