Bihar Expressway : बिहार के लोगों को बहुत जल्द पहला एक्सप्रेसवे का सौगात मिलने जा रहा है आपको बता दे की यह एक्सप्रेसवे बिहार के आमस से शुरू होकर दरभंगा तक जायेगी इसकी कुल लम्बाई लगभग 189 किलोमीटर की होगी. वहीँ यह विशाल मार्ग, भारतमाला परियोजना के तहत इसको स्वीकृत भी कर लिया गया है.

दूसरी और इसका निर्माण कार्य भी काफी तेजी गति के साथ की जा रही है. वहीँ यह एक्सप्रेसवे अधिकतर छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा. जो कि इसके महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य बिहार के ट्रांस्पोर्ट वयवस्था को सीधे बदल देगी.

इसे कुछ अलग यूँ कहे तो एक्सेस-कंट्रोल्ड रूट के रूप में डिज़ाइन की गई है. इके निर्माण हो जाने से लोगों की समय में बचत होगी कम समय में यात्रा पूरा होगा. लगभग 4 घंटे की बड़ी समय की बचत होगी. यह एक्सप्रेसवे बिहार के 7 जिले से होकर गुजरेगी जिनमें जो आमस और दरभंगा के बीच में होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...