Bihar News : बिहार में लगातार पुल-पुल्लिया की काम तेजी से हो रही है आपको बता दे कि अब बिहार में सीधे एक दो नहीं बल्कि पांच हाईवे का निर्माण किया जाएगा. और यह बिहार के अलग-अलग जगहों पर बनेगा जिनमें की बिहार के बाणगंगा-भिंदस, आरा-एकाउना, छपरा-गुथनी, हथौड़ी-अतरार और असरगंज-धोरैया में हाइवे का निर्माण होना है.
दोस्तों पिछले दिनों एक बैठक हुई जिसमें जमीन अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़ी समस्याओंको लेकर चर्चाएँ की गई. साथ ही उसको जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर कई बड़े निर्णय भी लिए गए इसके समबन्ध में अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि…
जल्द से जल्द इन सभी बिन्दुओ पर कार्यवाई की जा रही है और सभी समस्या को बहुत ही तेजी से युद्धस्तर पर हल की जा रही है. एवं जो योजना है उसे सही समय पर शुरू किया जा सके. और इसमें प्रशाशनिक सेवा के लिए पहले से ही स्वीकृति मिल चुकी है. और इस परियोजना की रिपोर्ट आने के बाद आप मुख्यालय से एडीबी प्रेसिडेंट को सौंपेगी फिर उसके बाद ही लोन राशि को जारी किया जाएगा.