Vande Bharat Express : भारत की शान और सबसे लेटेस्ट एवं शानदार ट्रेन वन्दे भारत ट्रेन हलांकि कई रूट ऐसे है जिस पर अधिकांस लोगों की मांग है की रूट में ट्रेन में डिब्बे की संख्या बढे वहीँ दोस्तों हम जिस रूट की बात कर रहे है वो है तिरुवनंतपुरम से मैंगलोर और कासरगोड तक के लिए चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस के बारे में…
आपको बता दे की तिरुवनंतपुरम से अलपुझा होते हुए मैंगलोर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में 8 डिब्बे है. जो कि तिरुवनंतपुरम से कोट्टयम होते हुए कासरगोड तक जाने वाली ट्रेन में इस समय 16 डिब्बे है.और इसको बदलकर अब इसे 20 किया जाएगा.
वहीँ सबसे खास बात यह है की जहाँ आम तौर पर वन्दे भारत ट्रेन को यात्री नहीं मिलते है वहां दूसरी ओर इन दोनों रूटों पर इस वन्दे भारत के लिए लोगों की डिमांड बहुत है और लोग इस ट्रेन में कोच के डिब्बे को बढ़ाने की मांग कर रहे है.