Airport In Bihar : बिहार में लगातार कई सारे प्रोजेक्ट पर काम हो रही है वहीँ दोस्तों इस समय जो बिहार के कई प्रोजेक्ट पर काम चल रही है उनमें सड़क के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी एवं पुल-पुल्लिया का निर्माण है. जिनमें नागरिकों लगभग हर 100-200 किलोमीटर के बाद आपको नए एअरपोर्ट देखने को मिलेंगे .

आपको बता दूँ जिन जगहों पर एअरपोर्ट का निर्माण होना है उनमें बिहार के पटना बिहटा में है उसके अलावा नालंदा का राजगीर एअरपोर्ट एवं भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेंगे भागलपुर एअरपोर्ट और पूर्णिया एअरपोर्ट का बहुत जल्द ही निर्माण होने वाला है.

अभी इस समय बिहार में मुख्य रूप से ४ एअरपोर्ट कार्यरत है जिनमें पटना का जय प्रकाश नारायण एअरपोर्ट एवं दरभंगा तथा गया एअरपोर्ट का नाम शामिल है वहीँ बाकी जो निर्माणाधीन एअरपोर्ट है उसके बनने से ये तीनों एअरपोर्ट पर से लोड कम होगी.

अगर हम पूर्णिया एअरपोर्ट की बात करें तो टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य होगी पूरी इसके अलावा बिहटा एअरपोर्ट को लेकर कुछ बाधाए थी जो अब दूर हो चुकी है. एवं रक्सौल एअरपोर्ट की बात करें तो वहां के लिए अभी तक 137 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चूका है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...