Railway News : छठ पूजा खत्म हुए २ सप्ताह से भी अधिक हो चूका है लेकिन अभी भी बिहार से दुसरे शहर जाने वाले लोगों की बहुत भीड़ है और लगातार ट्रेनें में सीट नहीं मिल रही है इसी कड़ी में अगर आप भी बिहार से बाहर जाने की सोच रहे है खासकर दानापुर से पुणे के लिए तो आपके लिए खुशखबरी है.
वहीँ आपको बता दे की हम जिस ट्रेन के बारे में बात करने वाले है वो दानापुर से पुणे के लिए चलती है. और इसका संचालन दानापुर से 26 नवम्बर को होना है. वहीँ दानापुर से खुलने के बाद यह ट्रेन रास्ते में कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए पुणे तक जायेगी.
दरअसल इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने बताया है की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और बिहार के दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है जिनमें ट्रेन में कई कोच लगाये जायेंगे जिसमें की वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 06 को लगे होंगे.
अगर गाडी के बारे में बात करें तो ट्रेन संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 24 नवंबर को पुणे जंक्शन से 19.55 बजे खुलेगी और कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए बिहार के दानापुर 04.30 बजे पहुंचेगी. वहीँ रिटर्निंग में ट्रेन नंबर 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 26 नवंबर को दानापुर से खुलेगी और यह ट्रेन पुणे जंक्शन पर 17.35 बजे पुणे जंक्शन पंहुचेगी.