Special Train : बड़ी खबर गोमो-पटना रूट पर 45 दिनों के लिए ट्रेन बाधित रहने वाली है आपको बता दे की ऐसे में बिहार को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली तिन ट्रेन के मार्ग में बदलाव होने वाली है. वहीँ इसके कारण इन ट्रेनों को धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते अब चलाई जायेगी.
पूरा मामला है जो की गोमा-पटना रूट पर गया स्टेशन का पुनर्विकास का काम इस समय की जा रही है इसके कारण ट्रेन की वाजाही पर भी असर आपको देखने को मिलने वाला है. वहीँ दोस्तों इस समय पुनर्विकास का काम बहुत तेजी के साथ हो रहा है.
इसी को देखते हुए गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक तक़रीबन 40 दिनों से अधिक के लिए ब्लॉक् किया जाएगा. इसके कारण गया जंक्शन से खुलने/पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी की गई है.
वहीँ जबकि पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, हैदराबाग-पटना स्पेशल और सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव की जा रही है जो की निम्नलिखित है…
- ट्रेन नंबर 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 नवंबर 2024 से 01 जनरवी 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 नवंबर 2024 से 06 जनरवी 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 नवंबर 2024 से 03 जनरवी 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा.