Bihar News : केन्द्रीय मंत्री नितिन गद्कड़ी के द्वारा बिहार को बड़ा सौगात दिया गया है आपको बता दे की २१ नवम्बर को सड़क एवं परिवहन मंत्री बिहार आ रहे है वो गया में हो रहे मगह युनिवेर्सिटी में शामिल होंगे. इस दौरान वो सभा को भी संबोधित करेंगे.

एवं यहां से वह 3700 करोड़ रुपये से अधिक लागत से 6 फोरलेन सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जबकि इसके अलावा पहला एनएच 20 बख्तियारपुर-रजौली बख्तियारपुर रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के हसनपुर से बख्तियारपुर तक एक फोरलेन भीबनाये जायेंगे.

Also read: Train Cancelled : यात्रिगन कृपया ध्यान दे! बिहार से गुजरात जाने वाली कई ट्रेनें हो गई रद्द रेलवे ने जारी किया शेड्यूल…

Also read: यात्रिगन कृपया ध्यान दे! उधना एवं इंदौर से लखनऊ चारबाग के लिए चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल…

एवं इसकी लम्बाई करीब पांच किलोमीटर की होगी और दूसरा जो है वो नालंदा जिले में देवी सराय व बड़ी मठ में लघु पुल सहित अन्य तीन स्थानों छोटे-बड़े पुलिया का निर्माण किया जाना है. और इसकी लम्बाई ७ किलोमीटर की होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...