Railway News : भारतीय रेलवे सफ़र करने का सबसे बढ़िया साधन है और इससे रोज लाखों की संख्या में सफ़र करके अपने सफ़र आसान बनाते है रेलवे सबसे आरामदायक साधन भी माना जाता है सफ़र का लेकिन आपको बता दे की इस समय पुरे देश में कई सारे ट्रेन का सफर किया जा रहा है.
दरअसल हम बात कर रहे है त्यौहार के दिनों में हो रही मांग के बारे में जी हाँ हाल ही में पिछले दिनों यूपी बिहार का सबसे बड़ा लोकास्था का महापर्व छठ समाप्त हुआ है जिसमें देखा गया है की लाखो की संख्या में लोग एक साथ बिहार और यूपी के लिए अलग-अलग शहरों से रवाना हुए है.
लेकिन इसमें कई हजार लोगों को सीट नहीं मिल पाई हलांकि रेलवे इस बार सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी . करीब 7 हजार से भी अधिक स्पेशल ट्रेन की सौगात रेलवे ने लोगों को दी थी. जिनमें अधिकांस लोग हर ट्रेन में जनरल डिब्बे बढाने की मांग कर रहे थे.
हलांकि अब उन लोगों के हित में फैसला आया है और रेलवे ने सभी ट्रेनों में ४-४ जनरल डिब्बे लगाने की घोषणा की है. और यह आपको दिसम्बर के दुसरे सप्ताह से देखने को भी मिल सकते है. वहीँ १० हजार जनरल कोच बनाने की प्लान भी कर ली है.