Purnea Airport : बिहार में अभी शुद्ध रूप से तीन एअरपोर्ट परिचालन में हैं जिनमें की पटना का जयप्रकाश नारायण एअरपोर्ट एवं गया एअरपोर्ट इसके अलावा दरभंगा एअरपोर्ट यह एअरपोर्ट खूब चर्चा में है. साथ ही आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पूर्णिया एअरपोर्ट के बारे में…

पूर्णिया एअरपोर्ट का लोगों को कई वर्षो से इन्तजार है उन लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है दरअसल एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया में पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए पिछले दिनों मंगलवार को टेंडर जारी किया है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

वहीँ इस कार्य में निर्माण के लिए लागत तक़रीबन 45.45 करोड़ रुपये है.जो की इस परियोजना में 24 महीने की दोष सुधार अवधि और तीन साल का रखरखाव के लिए अनुबंध को भी शामिल किया गया है. उम्मीद है की यह एअरपोर्ट जल्द ही शुरू होने की सम्भावना है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...