Bihar News : तेल की कीमत अक्सर शादी-विवाह यानी की लगन और त्यौहार के समय में ही महंगा और सस्ता होते हुए दीखता है. आपको बता दे की बिहार में छठ खत्म हुआ है और अब शादी-विवाह लगन का समय शुरू हो गया है ऐसे में एक बार फिर से तेल का भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

अलग-अलग तरह के तेल के कीमतों में अलग-अलग गिरावटें देखने को मिली है हलांकि पाम ऑयल की कीमत में एक सप्ताह में ही 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी भी देखने को मिली है वहीँ इस समय पाम ऑयल 150 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बजारों में बिक रहा है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

इसके अलावा पिछले ३ से ४ दिनों में सोयाबीन तेल के कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिले है. जबकि सोयाबीन तेल में १० रूपये की की महंगाई देखने को मिली है एवं सरसों तेल अभी ५ रूपये की महंगाई से चल रही है. सरसों तेल का बजारों भाव र 160-190 रुपये प्रति लीटरहै.

इसके अलावा बाज़ार में तो लहसुन की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है जी हाँ लघ्सुं खुदरा में इस समय 500 रूपये प्रतिकिलो के भाव से मिल रही है. जबकि दिवाली से पहले लहसुन की कीमत 400 रूपये प्रतिकिलो से भी कम थी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...