छठ पूजा के बाद भारी संख्या में लोग बाहर शहर की ओर रुख मोड़ लेते है वहीँ अगर आप भी दिल्ली और बेंगलुरु मुंबई जाने की सोच रहे है है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है स्पेशल ट्रेन के बारे में…
सबसे पहले हम बात करने वाले अहमदाबाद और उधना जाने वाली ट्रेन के बारे में जो की छठ पूजा के बाद चल रही है गाड़ी संख्या 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 14 दिसम्बर को बरौनी से 06.00 बजे खुलेगी वहीँ गाड़ी संख्या 09068 बरौनी-उधना स्पेशल 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी.
इसके अलावा रानी कमलापति साबरमती की ओर 01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल 31 दिसम्बर तक यह ट्रेन हर मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलेगी. वहीँ गाडी संख्या वहीं 09422 सीतामढ़ी-साबरमती़ स्पेशल 02 दिसम्बर तक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे खुलेगी